best suprabhat quotes in Hindi

सत्य की इक्छा होती है कि सभी उसे जान ले
असत्य को हमेशा भय रहता है कि कोई उसे पहचान न ले ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
सवाल ये नहीं... रफ्तार किसकी कितनी है...
सवाल ये है... के सलीक़े से कौन चलता है...!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
मार्ग दर्शन सही हो तो एक नन्हा सा दीपक भी किसी सूरज से कम नही...
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
देर से बनो पर ,
जरूर कुछ बनो क्योंकि,
वक़्त के साथ लोग
खैरियत नही हैसियत पूछते है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम 🌸🌺

हारने का मज़ा तब ही आता है , जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो ।।
🌺🌸 सुप्रभातम 🌸🌺
जब तक तुम डरते रहोगे
तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले
कोई और लेता रहेगा
🌺🌸 सुप्रभातम 🌸🌺
हर कोई कहता है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन हकीकत में गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है.
– ब्रह्माकुमारी शिवानी
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
ईश्वर कहते है,,,
किसी को तकलीफ देकर मुझसे
अपनी खुशी की दुआ मत करना ।
लेकिन,,,
अगर किसी को एक पल की भी
खुशी देते हो तो अपनी तकलीफ
की फ़िक्र मत करना ।।
🌺🌸सुप्रभातम🌸🌺
खुद पर यकीन रखो ,
फिर भले ही कोई तुम पर यकीन रखे या ना रखे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता ,
तुम अगर खुद को यकीन दिलवा सके तो फिर सभी को यकीन दिलवा सकते हो ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
पहली नमस्कार उस परमात्मा को,
जिन्होंने हमें बनाया है,
दूसरी नमस्कार माता पिता को,
जिन्होंने हमें अपनी गोद में खिलाया है,
तीसरी नमस्कार गुरुओं को,
जिन्होंने हमको वेद और ज्ञान सिखाया है,
चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्कार आपको,
जिन्होंने हमें अपने साथ जुड़े रहने का मौका दिया है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
Suprabhat motivational quotes
*अब कल के कौन ठिकाने हैं*,
☝ *ऊपर बैठा वो बाजीगर* ,
*जाने क्या मन में ठाने है*
*चाहे जितना भी जतन करे*
*भरने का दामन तारों से*,
*झोली में वो ही आएँगे*,
*जो तेरे नाम के दाने है*.””
🌺🌸 सुप्रभातम 🌸🌺
कभी खुशी की आशा,
कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप,
कभी हकीकत की छाया,
कुछ खोकर ....
कुछ पाने की आशा....
शायद यही है
जिंदगी की सही परिभाषा....
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
जो समस्या के बिना जीतता है वह बस "विजय" है; लेकिन, जो बहुत सी परेशानियों से होकर जीतता है वह इतिहास होता है ।।
🌺🌸शुभ प्रभात🌸🌺
यदि आप जिंदगी में बहुत आगे जाना चाहते है, तो अतीत में हुई चीजों से सिर्फ सीख लीजिए, ना की उन्हें सोचकर दुखी होइए ।।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
good morning quotes in hindi text
जब आप किसी को क्षमा कर रहे होते है तब आप प्रेम कर रहे होते है, और जब आप किसी से प्रेम करते है तो ईश्वर बिन मांगे आप पर अपनी कृपा बनाये रखते है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
फिर से प्रयास करने से
मत घबराना
क्योंकि
इस बार शुरुआत शून्य से नहीं
अनुभव से होगी.!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं और इमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

जिंदगी को आसान नहीं
बस खुद को
मजबूत बनाना पड़ता है
सही समय कभी नहीं आता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
good morning quotes in hindi for whatsapp
राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
👇Click here👇
No comments:
Post a Comment
Comment your Precious thoughts ❤😊