Motivational quotes in hindi on success | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

Motivational quotes in hindi on success | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
 
जिम्मेदारियां भी क्या खूब इम्तेहान लेती है 
जो निभाता है उसी को परेशान करती है



तुम बदलते रहते हो रोज़ एक नया चेहरा,
कुछ ख़बर भी है तुमको के आइनों का क्या होगा ।।



हाँ लड़की धोखा देती है
जब बात उसकी इज्जत पर आती है



जिम्मेदारियां भी क्या खूब इम्तेहान लेती है
जो निभाता है उसी को परेशान करती है



जिस देखकर प्यार करने वाले क्या जाने
दिल की खूबसूरती क्या होती है



वसीयतें अपने नाम लिखवा लेने से कुछ नही होता , ये तो उड़ान तय करेगी कि आसमान किसका है


.

भले ही उम्र छोटी है
पर मेरी जिम्मेदारियां बड़ी है


.

कितना दर्द सहन करता है मर्द
तब जाकर परिवार खुश होता है


.

शिकायतें तो बहुत है तुझसे ए ज़िंदगी पर चुप इसलिए हूँ जो तूने दिया वो भी बहुत से लोगों को नसीब नही होता


.

पहली महिला रेल मंत्री
ममता बनर्जी थी


.

फातिमा बीबी 1989 में सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला थी


.

श्याम शरण नेगी देश के पहले ऐसे मतदाता है जिन्होंने आजाद भारत में सबसे पहला वोट डाला था


.

ज़िंदगी के रैंप पर कैटवाक करती इस मॉडल से कोई खूबसूरत है तो बताओ


.

पड़ी होगी किसी की दौलत तिजोरी में साहब , यहाँ तो सोना पानी में तैर रहा है


.

समय के साथ बदल जाना चाहिए
क्योंकि समय बदलना सिखाता है
रुकना नही


.

खाली हाथों को कभी गौर से देखा है,

किस तरह लोग 
लकीरो से निकल जाते है


.

घमण्ड किसी का नही रहा...
टूटने से पहले तक,

गुल्लक को भी लगता है,
सारे पैसे उसी के है ......


.

फन कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब
साँपो क़े खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते


.

कौन है जिसे कमी नहीं है ...
आसमान के पास भी तो ज़मीं नहीं है...



किसी की नजरों में इतना भी साफ न बनते रहो
कि थोड़े से भी छीटे गिरे और मैले दिखने लगो


.

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
राम राम बोलिये अच्छा लगता है



दौलत भीख मांगने पर भी मिल जाती है लेकिन इज्जत कमानी पड़ती है



वह भीख मांग कर भी अपनी ज़िंदगी गुजार सकता था मगर उसने मेहनत करके कमा कर जीना शुरू किया 
दिल से सैल्यूट


सवाल करने वाले तो बहुत मिलते है,
 लेकिन बिना सवाल किये ख्याल रखने वाले नसीब से मिलते है...🌸🌸🌸



तुम्हारे बाद ये दुख भी तो सहना पड़ रहा है
किसी के साथ मजबूरी में रहना पड़ रहा है



जिसे प्रेम करो
उसे कभी मुरझाने मत दो



सारा इल्जाम अपने सर लेकर ,
हमने किस्मत को माफ कर दिया..



दामाद अच्छे है क्योंकि वो बेटी को खुश रखते है और बेटे बुरे है क्योंकि वो बहु को खुश रखते है



झूठ बोलते है वो...
जो कहते हैं, 
हम सब मिट्टी से बने हैं
मैं कईं अपनों से वाक़िफ़ हूँ 
जो पत्थर के बने हैं !!



जेब में क्यूं रखते हो खुशी के लम्हे
बाँट दो ना गिरने का डर ना चोरी का



जन्म और मृत्यु भगवान के हाथ में है।
आपके हाथ में सिर्फ मोबाइल है चार्ज कीजिये और चलाते रहिये..!!
😝😝😂😂



इंसान कपडे बदलता है घर बदलता है दोस्त बदलता है....

फिर भी परेशान क्यो रहता है? क्यो की इंसान सबकुछ बदलता है मगर खुद को नही बदलता.....



दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी,
फिर  उन्होंनेे वो भी सुना जो मैंने कहा ही नहीं !!"
       

पापा
सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताए जा रहा था



हमारे पास पैसे और शोहरत तो नही 
पर दोस्ती की कीमत मौत भी होगी 
तो खरीद लेंगे



हम जब तक जिंदा है
तब तक कहाँ कदर करते है लोग



अच्छे लोगों की संगत में रहो क्योंकि सुनार का कचरा भी बादाम से महंगा होता है



अकेले जंग लड़ी जीत ली तो सब ने कहा। 
पहुँचते हम भी अगर तू हमें ख़बर करता।



में झुक जाऊ तो मसला आसान हो जाएगा, 
मगर  इससे मेरे किरदार का खून हो जाएगा!



दुनिया के लिए शायद आप 
एक व्यक्ति हो
लेकिन आपके मां- बाप के लिए
 आप पूरी दुनिया हो



समुन्दर को अभिमान था कि मै पूरी दुनिया डूबा सकता हूँ ,इतने में एक ''तेल '' की बूँद तैर कर किनारे हो गयी

श्री कृष्ण कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो               
"सारथी" बनना "स्वार्थी" नहीं



क्यों ज़िन्दगी की राह में मजबूर हो गए
इतने हुए करीब कि हम दूर हो गए.......



एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ पर दोबारा उसी इंसान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो



कितना दर्द सहन करता है मर्द
तब जाकर परिवार खुश होता है



मेरी किस्मत तू मुझे हरा सकती है
लेकिन मेरे हौंसले को नही हरा सकती



उतने में ही खुश रहो 
जितना रब ने दिया है




अमीर तो हर गली में है
मुश्किल तो जमीर वालों को ढूंढना है



ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
राम राम बोलिये अच्छा लगता है



चींटी से मेहनत सीखिए बगुले से तरकीब और मकड़ी से कारीगरी।


 
अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना क्योंकि अच्छा दिन खुशियाँ लाता है और बुरा दिन अनुभव
एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी होतें है"



अरसा हो गया हैं मुझे खामोश हुए 
वो अभी बेखबर है मेरी खबर से 



अहमियत दी तो खुद को कोहिनूर मानने लगे
कुछ कांच के टुकड़े भी क्या वहम पालने लगे


अहमियत हमारी.,
हमेशा कुछ कम ही रही,

शायद हमसे भी बेहतर लोग हैँ 
उसके साथ।



हक की लड़ाई तन्हा ही लड़नी होती है,
सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद



हौसला और रुतबा बनाए रखिये,
जिंदगी मे अच्छे बुरे दिन तो आते जाते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

▷ 973+ Instagram Bio for Punjabi 2023 | ❤️PROUD TO BE SIKH❤ - Attitude & Stylish bios...

555+ Instagram Bio in Tamil for Boys [2023] - ❤PROUD TAMIL | Stylish & Attitude Bio Tamil

▷ 973+ BEST Islamic Bio for Instagram❤️Allah (2023Latest) Muslim Bio for Instagram